नीतीश की मोदी कैबिनेट से दूरी पर सियासत तेज, कांग्रेस ने कहा- ये बिहार का अपमान, राजद ने NDA छोड़ने की दी सलाह
इधर, NDA के प्रवक्ता विजय प्रकाश ने कहा कि जद (यू) को कम सीट दिया जाना नीतीश कुमार का अपमान है. उन्होंने कहा कि नीतीश को अब NDA को छोड़कर बाहर हो जाना चाहिए.
पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल में जद (यू) के शामिल नहीं होने पर अब बिहार में सियासी पारा गर्म हो गया है. विपक्षी दल कांग्रेस और NDA ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जद (यू) के शमिल नहीं होने को जहां बिहार का अपमान बता रहे हैं बल्कि NDA ने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को NDA से बाहर निकल जाने की नसीहत दे डाली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में कांग्रेस के नेता सदानंद सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी ने जद (यू) और नीतीश कुमार को छला है. उन्होंने कहा कि जब बिहार से 17 सांसद वाली बीजेपी में पांच मंत्री बन सकते हैं तो 16 सांसद वाले जद (यू) को एक ही मंत्री पद देना कहां का न्याय है.
उन्होंने कहा कि नीतीश बिहार की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसा करना न केवल नीतीश कुमार का अपमान है बल्कि बिहार का भी अपमान है.
यह भी पढ़े: कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक आज, पार्टी किसी एक को चुन सकती है लोकसभा का नेता
इधर, राजद के प्रवक्ता विजय प्रकाश ने कहा कि जद (यू) को कम सीट दिया जाना नीतीश कुमार का अपमान है. उन्होंने कहा कि नीतीश को अब NDA को छोड़कर बाहर हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह कहीं से उचित नहीं है कि लोजपा के छह सांसदों वाली पार्टी को भी एक मंत्री पद दिया जाए और 16 सांसदों की पार्टी जद (यू) को भी एक ही मंत्री पद दिया जाए.
उल्लेखनीय है कि NDA में रहने के बावजूद जद (यू) गुरुवार को मोदीनीत मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई है.