नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद बैठकों का दौर लगातार जारी है. पार्टी की तरफ से आज संसदीय दल (CPP) की एक बैठक होने जा रही है. जिस बैठक में किसी एक को लोकसभा का नेता तो किसी एक सांसद को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है. हालांकि इस इससे पहले संसद में लोकसभा का नेता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को चुनाव जाने वाला था. लेकिन उनके इनकार के बाद नवनिर्वाचित सांसदों या फिर राज्यसभा सदस्य को इस पद के लिए चुनाव जा सकता है.
खबरों की माने तो इस बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही नवनिर्वाचित सभी 52 सांसदों के साथ राज्यसभा के सदस्य भी बैठक में शामिल होने वाले है. कांग्रेस पार्टी की यह बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में होगी. पार्टी सूत्रों की माने तो बैठक सुबह दस बजे के बाद होने वाली है. पार्टी के दो बड़े नेता शशि थरूर या मनीष तिवारी को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. यह भी पढ़े: CWC बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड मतों से जीत मिली है. वहीं कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में करारी हार मिली है. पार्टी को इस चुनाव में महज 52 सीटों पर सिमट कर रह गई. राहुल के लिए सबसे बड़ी दुःख की बात ही कि उन्होंने अपनी पुश्तैनी सीट अमेठी से भी चुनाव हार गए. उन्हें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव हराया.