जयाप्रदा ने अमर सिंह को बताया अपना ‘गॉडफादर’, आजम खान पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- मुझ पर एसिड अटैक कराना चाहते थे

जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान ने मुझे प्रताड़ित किया. उन्होंने मुझ पर तेजाब हमला कराने की कोशिश की.

जयाप्रदा ने अमर सिंह को बताया अपना ‘गॉडफादर’, आजम पर लगाया गंभीर आरोप (Photo Credits: File Photo/PTI)

अदाकारा से नेता बनीं जयाप्रदा (Jaya Prada) ने कहा है कि वह अमर सिंह (Amar Singh) को अपना ‘‘गॉडफादर’’ (Godfather) मानती हैं लेकिन यदि वह उन्हें राखी भी बांध दें, तब भी लोग उनके बारे में बाते बनाना बंद नही करेंगे. साथ ही, जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान (Azam Khan) पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि खान ने उन पर तेजाब हमला (Acid Attack) कराने की कोशिश की थी. उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा की पूर्व सदस्य ने सपा से निष्कासित किए जाने के बाद अमर सिंह के साथ राष्ट्रीय लोक मंच बनाया था. जयाप्रदा ने अमर सिंह के साथ अपने संबंधों के बारे में नकारात्मक बातें किए जाने पर कहा, ‘‘मेरे जीवन में कई लोगों ने मेरी मदद की है और अमर सिंह जी मेरे गॉड फादर हैं.’’ उन्होंने यहां क्वींसलाइन लिटरेचर फेस्टिवल में लेखक राम कमल से बात करते हुए यह कहा.

जयाप्रदा (56) ने दावा किया, ‘‘जिस परिस्थिति में मैं एक महिला के तौर पर आजम खान के साथ चुनाव लड़ रही थी, उस समय मुझ पर तेजाब हमला और मेरी जान को खतरा था...जब कभी मैं घर से बाहर जाती मैं अपनी मां को यह भी नहीं बता सकती थी कि मैं जिंदा लौटूंगी या नहीं.’’ उन्होंने कहा कि उनका समर्थन करने को कोई नेता सामने नहीं आया. जयाप्रदा ने कहा, ‘‘मुलायम सिंह जी ने मुझे एक बार भी फोन नहीं किया.’’ उन्होंने कहा कि जब उनकी तस्वीरों में विद्वेषपूर्ण बदलाव कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, तब उन्होंने आत्महत्या करने तक की सोची थी.

जयाप्रदा ने कहा, ‘‘अमर सिंह डायलिसिस पर थे और मेरी तस्वीरों में विद्वेषपूर्ण बदलाव कर उसे क्षेत्र में फैलाया जा रहा था. मैं रो रही थी और कह रही थी कि अब मुझे और नहीं जीना है, मैं आत्महत्या करना चाहती हूं. मैं सदमे में थी और किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया.’’ उन्होंने बताया, ‘‘डायलिसिस से आने पर सिर्फ अमर सिंह जी मेरे साथ खड़े हुए, मेरा समर्थन किया. आप उनके बारे में क्या सोचते हैं? गॉडफादर या फिर कोई और? यदि मैं उन्हें राखी भी बांध दूं तब क्या लोग बातें करना बंद कर देंगे ? लोग क्या कहते हैं मुझे परवाह नहीं.’’ यह भी पढ़ें- EVM पर सवाल उठा रहे विपक्ष को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिया जवाब, कहा- वापस बैलेट पेपर की तरफ नहीं जा रहे

उन्होंने कहा कि पुरुष प्रधान इस व्यवस्था में किसी महिला के लिए नेता बनना असली चुनौती है. जयाप्रदा ने कहा, ‘‘एक पार्टी से सांसद रहने के दौरान भी मुझे नहीं बख्शा गया. आजम खान ने मुझे प्रताड़ित किया. उन्होंने मुझ पर तेजाब हमला कराने की कोशिश की. मुझे नहीं पता था कि मैं अगले दिन जिंदा भी रहूंगी या नहीं.’’

Share Now

\