Chhattisgarh: महंगाई को लेकर अमित जोगी ने कांग्रेस और बीजेपी को आड़े हाथों लिया, कहा- दोनों दल बहा रहे घड़ियाली आंसू
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी (Photo Credits: Facebook)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पहले मुख्यमंत्री और दिवंगत जन नेता अजीत जोगी (Ajit Jogi) के बेटे अमित अजीत जोगी (Amit Ajit Jogi) ने बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस और बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महंगाई पर दोनों राजनीतिक दल मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं. अमित अजीत जोगी ने पूछा- बीजेपी के कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी सीएम भूपेश बघेल की खुलकर क्यों कर रहे तारीफ, जानना चाहती है पब्लिक

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (Janta Congress Chhattisgarh) के अध्यक्ष अमित जोगी ने शनिवार को कहा कि देश में बढ़ती महंगाई का प्रमुख कारण अंतराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑइल और एडिबल ऑइल की बड़ती दरें हैं. उन्होंने कहा “मोदी जी का ‘आत्मनिर्भर भारत’ अपना 85% क्रूड ऑइल (पेट्रोल और डीज़ल) और 56% एडिबल ऑइल (खाना पकाने का तेल) विदेश के निर्यात करता है. दोनों दल महंगाई पर धरना-प्रदर्शन करने की नौटंकी बंद करें और महंगाई कम करने के लिए मोदी जी इन पदार्थों की  इंपोर्ट ड्यूटी और सेंट्रल इक्साइज़ टैक्स और भूपेश सरकार उन पर वैट (VAT) और स्टेट इक्साइज़ टैक्स- जो इन पदार्थों की क़ीमत का 50% से भी अधिक भाग है- को कम करने की दिलेरी दिखाएँ. तब जाके महंगाई कम होगी.”

उन्होंने छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा ”दोनों राष्ट्रीय दल मंगाई पर जनता की आँखों में धूल झोंकने का खेल बंद करिए और क्रूड और एडिबल ऑइल पर सभी टैक्स और ड्यूटी तत्काल ख़त्म करने की घोषणा करिए. क्योंकि यह पब्लिक है, सब जानती है!”

इससे पहले अमित जोगी ने तीखा सवाल करते हुए पूछा था कि केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी सूबे के सीएम भूपेश बघेल की तारीफ खुलकर क्यों कर रहे है. उन्होंने कहा “पब्लिक जानना चाहती है कि दोनों के बीच का यह रिश्ता क्या कहलाता है?” उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार चुपचाप अडानी कंपनी को राज्य में बढ़ावा दे रही है और छत्तीसगढ़ियों को छोड़ बाकी सबके अच्छे दिन आ गए हैं. उन्होंने कहा “छत्तीसगढ़ को अडानीगढ़ बनाने में भूपेश बघेल जी ने रमन सिंह जी को कोसों पीछे छोड़ दिया है- तभी तो बीजेपी के मंत्री उनके तारीफ के कसीदे कस रहे हैं!”