जमुई लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: चिराग पासवान चल रहे आगे, भूदेव चौधरी से है टक्कर
जमुई सीट पर इस चुनाव में मुख्य मुकाबला चिराग पासवान और भूदेव चौधरी के बीच है.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के जमुई (Jamui) सीट के रुझान भी आ रहे हैं. इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के उम्मीदवार चिराग पासवान (Chirag Paswan) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के भूदेव चौधरी (Bhudeo Chaudhary) मैदान में हैं. ताजा रुझानों के मुताबिक, चिराग पासवान आगे चल रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिहाज से बिहार (Bihar) एक अहम राज्य हैं जिसमें 40 लोकसभा सीट है. सूबे में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे. रविवार शाम को आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए गठबंधन के महागठबंधन से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जमुई सीट पर चिराग पासवान ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार सुधांशु शेखर भास्कर को करीब 86 हजार वोटों से हराया. वहीं, भूदेव चौधरी जमुई सीट से 2009 में जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्होंने जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़ा था. जमुई सीट पर इस चुनाव में मुख्य मुकाबला चिराग पासवान और भूदेव चौधरी के बीच है. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि इस बार जमुई में समीकरण बदला-बदला सा है. निर्दलीय किसी का भी खेल बिगाड़ने में सक्षम हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: रामविलास पासवान ने महबूब अली कैसर पर फिर जताया भरोसा, बिहार के खगड़िया सीट से बनाया LJP का उम्मीदवार
बता दें कि बिहार की कुल 40 सीटों पर सात चरणों में वोट डाले गए थे. 11 अप्रैल 2019 को पहले चरण के लिए वोट डाले गए तो वहीं 19 मई को आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल 91 सीटों के लिए वोट डाले गए. दूसरे चरण में 97, तीसरे चरण में 117, चौथे चरण में 71, पांचवे चरण में 51, छठे चरण में 59 और सातवें चरण में 59 लोकसभा सीटों के वोट डाले गए.