लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर बिहार (Bihar) में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने मंगलवार को खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर (Mehboob Ali Kaiser) को फिर से इस सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की. एलजीपी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने पटना में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया. पासवान ने कहा कि एलजीपी ने अपने खाते की छह में से पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी.
एनडीए में शामिल बीजेपी और जेडीयू 17-17, जबकि एलजीपी छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एनडीए ने शनिवार को ही बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी, लेकिन एनडीए ने खगड़िया सीट के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं की थी. एलजीपी ने जिन पांच उम्मीदवारों के नाम की बीते शनिवार को घोषणा की थी उनमें जमुई से चिराग पासवान, नवादा से चंदन कुमार, हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, वैशाली से वीणा सिंह के नाम शामिल थे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: क्या गिरिराज सिंह को नवादा से बेदखल कर नीतीश कुमार ने पूरा किया अपना बदला?
बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. मतगणना 23 मई को होगी. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे. खगड़िया सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होना है.