कश्मीर के लोगों को 1 महीने से बंदी बनाकर दुनिया से रखा गया है कट-ऑफ: गुलाम नबी आजाद
गुलाम नबी आजाद ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के एक महीने बाद भी लोगों को बंदी बनाकर रखा गया है. साथ ही उन्हें दुनिया से कट-ऑफ रखा गया है. मोबाइल, इंटरनेट नहीं चालू है ऐसा आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने वीडियो जारी कर लगाया. उन्होंने आगे कहा भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी राज्य के लिए कानून बनाया गया और वहां के लोगों को एक महीने से बंदी बनाकर रखा गया है. साथ ही कश्मीर (Kashmir) के लोगों को किसी से मिलने की इजाजत नहीं है और जो नेता देश के अन्य राज्य में हैं उन्हें वापस आने नहीं दिया जा रहा है. सूबे के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को नजरबंद रखा गया है.

आजाद (Ghulam Nabi Azad) यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोल सकते है. कही अपने मर्जी से आ और जा नहीं सकते है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा अंधा कानून हमने आज तक नहीं देखा है. बीजेपी के इस फैसले से देश का बहुत नुकसान हुआ है. यह भी पढ़े-कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू एयरपोर्ट पर रोका, दिल्ली वापस भेजा

गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर को लेकर जारी किया ये वीडियो-

बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटने के बाद से ही गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को तमाम कोशिशों के बावजूद भी उनके घर नहीं जानें दिया गया है. उन्हें हर बार एयरपोर्ट पर ही रोक लिया जाता है.

गौरतलब है कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने आर्टिकल-370 (Article 370)  हटाने का फैसला किया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया. लद्दाख क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया, यहां पर विधानसभा नहीं होगी.