जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजों की हिमायत करनेवाली महबूबा मुफ्ती के काफिले पर पत्थरों से हमला, बाल-बाल बची
महबूबा मुफ्ती (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के काफिले पर सोमवार को पत्थरों से हमला किया गया है. हालांकि इस घटना में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को कोई चोट नहीं आई है. लेकिन उनके काफिले में शामिल कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. वहीं एक ड्राइवर के घायल होने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह महबूबा मुफ्ती अनंतनाग (Anantnag) के खिरम दरगाह में मत्‍था टेकने के बाद वापस लौट रही थी. इस दौरान उनके काफिले पर कुछ लोगों ने पत्‍थरों से हमला बोल दिया. इसमें कुछ गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सुरक्षित है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौरतलब हो कि जम्‍मू-कश्‍मीर बीजेपी से अलग होने के करीब एक साल बाद पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती की लोकप्रियता की परीक्षा इस चुनावों में होगी. मुफ्ती अपने परिवार के पारंपरिक गढ़ अनंतनाग से चुनाव लड़ रही हैं. 2014 में इस सीट से जीत दर्ज कर चुकीं महबूबा को इस बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर और नैशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवार हसनैन मसूदी से चुनौती मिलेगी.

यह भी पढ़े- राष्ट्रवाद को लेकर गौतम गंभीर और महबूबा मुफ्ती में हुई तीखी बहस, बीजेपी नेता ने ऐसे दिया करारा जवाब

अनंतनाग में तीन चरणों 23, 29 अप्रैल और छह मई को मतदान होंगे. पॉलिटिकल पंडितों की मानें तो पीडीपी की अध्यक्ष ने अनंतनाग से चुनाव लड़ने का फैसला करके बहुत बड़ा जोखिम लिया है, क्योंकि यहां उनके खिलाफ बीजेपी के साथ गठबंधन करने की वजह से लोगों में बहुत गुस्सा है. यहां चुनावी मैदान में मौजूद 18 प्रत्याशियों में सोफी यूसुफ बीजेपी के उम्मीदवार हैं.

इसके अलावा ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक लोकसभा सीट के लिए मतदान तीन चरणों में होंगे. ऐसा दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद बढ़ने की वजह से किया जा रहा है. अनंतनाग लोकसभा सीट पारंपरिक रूप से पीडीपी का मजबूत गढ़ रहा है और महबूबा की इस सीट से जीत या हार का राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर काफी असर पड़ेगा. राज्य में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है.