Jammu Kashmir Election 2024: बीजेपी उम्मीदवार मुश्ताक बुखारी का हार्ट अटैक से निधन, दिग्गज नेताओं ने जताया शोक

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार (BJP Candidate ) मुश्ताक बुखारी का निधन (Mushtaq Bukhari Passes Away) बुधवार को पुंछ जिले के सुरनकोट में 75 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गया. उनकी असामयिक मौत ने क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है. मुश्ताक बुखारी एक वरिष्ठ राजनीतिक नेता थे और उनकी छवि एक ऐसे नेता के रूप में थी जो हमेशा अपने लोगों की भलाई के लिए तत्पर रहते थे.

नेताओं ने शोक व्यक्त किया  

पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "बीजेपी नेता मुश्ताक बुखारी जी के अचानक निधन पर मेरी संवेदनाएं." यह संदेश उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि को दर्शाता है, जिसमें उनके प्रति सम्मान और प्रशंसा प्रकट की गई है.

बीजेपी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, "सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार जनाब सैयद मुश्ताक बुखारी साहब के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. यह पूरे राजौरी और पुंछ की समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है." रैना ने अपने पोस्ट में कहा, "मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."

अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया. मुफ्ती ने लिखा, "सैयद मुश्ताक बुखारी साहब के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. अल्लाह तआला उन्हें जन्नत नसीब करे और उनके परिवार को इस नुकसान को सहन करने की ताकत दे." पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा, "आज सुबह वरिष्ठ बीजेपी नेता मुश्ताक बुखारी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उनकी मृत्यु उनकी पार्टी और उन पहाड़ी लोगों के लिए एक क्षति है जिनके लिए उन्होंने काम किया. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे. मेरे परिवार के प्रति संवेदनाएं."

मुश्ताक बुखारी का राजनीतिक सफर

मुश्ताक बुखारी का राजनीतिक करियर बहुत समृद्ध रहा है. उन्होंने हमेशा लोगों के मुद्दों के लिए आवाज उठाई और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहे. उनकी छवि एक ऐसे नेता की थी जो हमेशा अपने समर्थकों के साथ खड़े रहते थे. पुंछ और राजौरी के लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम थी.