
पाकिस्तान एक बार फिर से बौखला गया है! लंदन में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान ने पाकिस्तान को ऐसा झटका दिया कि वह तुरंत प्रतिक्रिया देने पर मजबूर हो गया. जयशंकर ने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर जो सच बोला, वह पाकिस्तान को हजम नहीं हुआ.
जयशंकर ने पाकिस्तान को आईना दिखाया
लंदन के चैथम हाउस में जयशंकर से जब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने पूछा कि भारत ने कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, तो जयशंकर का जवाब साफ था— "हमने कश्मीर समस्या काफी हद तक सुलझा ली है. पहले अनुच्छेद 370 हटाया, फिर विकास की बुनियाद रखी, लोकतंत्र मजबूत किया और अब अगला कदम PoK की वापसी है." उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि जम्मू-कश्मीर का असली समाधान तब पूरा होगा जब पाकिस्तान द्वारा चुराया गया हिस्सा भारत को वापस मिलेगा.
पाकिस्तान की घबराहट क्यों?
जयशंकर के बयान से पाकिस्तान का बैचेन होना स्वाभाविक है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने इसे "आधारहीन" बताते हुए उल्टा भारत पर 77 साल से कब्जा जमाने का आरोप मढ़ दिया. पाकिस्तान के लिए यह बयान इसलिए असहनीय है क्योंकि उसने खुद PoK को अपने अवैध नियंत्रण में रखा है और अब भारत की तरफ से उसे स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि यह स्थिति हमेशा के लिए नहीं रहने वाली.
PoK विवादित नहीं, भारत का अभिन्न हिस्सा है!
पाकिस्तान यह कहकर बचने की कोशिश कर रहा है कि PoK विवादित क्षेत्र है. लेकिन सच यह है कि PoK भारत का अभिन्न हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने 1947 से अवैध कब्जा कर रखा है. जब भारत ने 2019 में अनुच्छेद 370 हटाकर जम्मू-कश्मीर को पूरी तरह से भारत में मिला लिया, तभी यह साफ हो गया था कि अगला कदम PoK की वापसी ही होगा. पाकिस्तान की पूरी बौखलाहट इसी वजह से है.
पाकिस्तान की हकीकत क्या है?
पाकिस्तान खुद आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है और जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की साजिशें रचता है.
आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुका पाकिस्तान अपने देश में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहा है, लेकिन फिर भी भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है.
जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से चुनाव हुए और विकास की नई गाथा लिखी जा रही है, उससे पाकिस्तान की बौखलाहट और बढ़ गई है.
जयशंकर का स्पष्ट संदेश – PoK की वापसी तय है!
जयशंकर ने अपने बयान से पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया कि कश्मीर मुद्दा अब कोई विवाद नहीं रहा, बल्कि अब PoK की वापसी ही असली एजेंडा है. पाकिस्तान जितना भी रो-पीट ले, लेकिन सच यही है कि भारत अपने अधिकार के हिस्से को वापस लेने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान के लिए अब घबराने का वक्त शुरू हो चुका है!