Jammu-Kashmir DDC Election Results 2020: जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के वोटों की गिनती आज, खिलेगा कमल या गुपकार की होगी फतेह

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (District Development Council) के 280 सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. मंगलवार सुबह 9 बजे से मतगणना सभी जिलों में शुरू होगी. डीडीसी चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें हैं, क्योंकि जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटने के बाद पहली बार वोटिंग हुई है. जिसमें बड़ी संख्या में वोटरों ने हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग किया. बता दें कि जम्मू कश्मीर में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है और मंगलवार को मतगणना केंद्रों पर 30 लाख से अधिक मतों की गणना की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में हुए डीडीसी चुनाव कराया गया है.

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर:- केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (District Development Council) के 280 सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. मंगलवार सुबह 9 बजे से मतगणना सभी जिलों में शुरू होगी. डीडीसी चुनाव परिणाम पर सभी की नजरें हैं, क्योंकि जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटने के बाद पहली बार वोटिंग हुई है. जिसमें बड़ी संख्या में वोटरों ने हिस्सा लेकर अपने मत का प्रयोग किया. बता दें कि जम्मू कश्मीर में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है और मंगलवार को मतगणना केंद्रों पर 30 लाख से अधिक मतों की गणना की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में 8 चरणों में हुए डीडीसी चुनाव कराया गया है.

बता दें कि डीडीसी चुनाव में बीजेपी की टक्कर कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन के साथ हैं. वैसे तो जीत की हुंकार सभी पार्टियां भर रही हैं. लेकिन वोटों की काउंटिंग पूरी होने के बाद ही साफ हो पायेगा कि जनता ने किस दल पर अपना भरोसा जताया है. वहीं, चुनाव आयोग ने कहा है कि डीडीसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना प्रक्रिया के प्रभारी होंगे. पारदर्शिता बनाये रखना सुनिश्चित करने के वास्ते पूरी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाएगी. Jammu-Kashmir: कटरा और रियासी के बीच बन रहा है देश का पहला आर्च रेल ब्रिज, निर्माण कार्य जोरों पर.

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में आठ चरण के डीडीसी चुनाव सफल तरीके से सम्पन्न होने के एक दिन बाद, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को उम्मीद जतायी थी कि जमीनी स्तर के निर्वाचित प्रतिनिधि केंद्र शासित प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेंगे. गवर्नर मनोज सिन्हा ने मतदाताओं, चुनावी मशीनरी और सुरक्षा एजेंसियों के अलावा राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को लोकतंत्र के त्योहार में उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का अपना वादा पूरा किया.

Share Now

\