जम्मू-कश्मीर, 23 दिसंबर. जम्मू-पूंछ से दो बार कांग्रेस सांसद रहे मदन लाल शर्मा (Madan Lal Sharma Passes Away) का निधन हो गया . जानकारी के अनुसार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली है. वे 68 साल के थे. मदन लाल शर्मा के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर है. इससे पहले उनके स्वास्थ की कामना के लिए सोमवार को हवन यज्ञ भी किया गया था.
बता दें कि मदन लाल शर्मा के निधन की जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है.शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से 14वीं और 15वीं लोकसभा में जम्मू लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया था. वे कांग्रेस के सक्रिय सदस्य थे. यह भी पढ़ें-Moti Lal Vohra Passes Away: कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा का हुआ निधन, सोनिया गांधी के थे करीबी
ANI का ट्वीट-
Jammu and Kashmir: Two-time Congress MP from Jammu-Poonch, Madan Lal Sharma passes away.
— ANI (@ANI) December 23, 2020
गौर हो कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन 93 साल की उम्र में हुआ था. उन्होंने अंतिम सांस राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में ली थी. वोरा गांधी परिवार के बेहद करीबी थे. वोरा कोरोना से संक्रमित पाए गए थे तब से वे एम्स में भर्ती थे जहां उसका इलाज चला और उन्होंने जानलेवा बीमारी को मात दे दी थी.