
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री अल्ताफ बुखारी ने रविवार को नया राजनीतिक संगठन बनाने की घोषणा की जिसका नाम ‘जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी’ रखा गया है। पार्टी में राज्य और राष्ट्रीय दलों के 30 अन्य नेता भी शामिल हुए हैं. बुखारी जे-केएपी के अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि नई पार्टी का मुख्य एजेंडा जम्मू कश्मीर के लिये राज्य का दर्जा बहाल करवाना और इसके नागरिकों के जमीन और नौकरियों में मूल निवासियों के तौर पर अधिकार को बहाल करना है. बुखारी ने घोषणा की कि नयी पार्टी “आम लोगों की, आम लोगों के लिये, आम लोगों द्वारा” शुरू की गयी है. पीडीपी के पूर्व नेता ने कहा, “हम लोगों को चांद या साकार न हो सकने वाले सपने नहीं बेचने जा रहे, इसके बजाय हम लोगों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेंगे.”
जेकेएपी का घोषणा-पत्र पढ़ते हुए बुखारी ने कहा कि पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों का “आत्म सम्मान और गौरव” बहाल करने की कोशिश करेगी जो इस राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्र में विभाजित करने से चोटिल हुआ है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: अल्ताफ बुखारी बन सकते हैं CM, पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने मिलाया हाथ, बीजेपी को लगा बड़ा झटका
ANI का ट्वीट-
Former J&K Min Syed Altaf Bukhari at launch of Apni Party in Srinagar:This party is not floated by a family&there will be total restriction that anybody who becomes President of party cannot be elected more than 2 times. It is by the commoners,for the commoners, of the commoners. pic.twitter.com/GmaVMdohiN
— ANI (@ANI) March 8, 2020
सरकार ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को रद्द कर उसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित कर दिया था.
तत्कालीन राज्य की पिछले विधानसभा में बुखारी शहर के अमीराकादल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्होंने अपने आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी पार्टी अन्य दलों से अलग होगी क्योंकि वह परिवारों द्वारा शुरू नहीं की गई है. उनके निशाने पर संभवत: नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी थे. बुखारी के साथ संवाददाता सम्मेलन में पार्टी में शामिल हुए कई पूर्व मंत्री और विधायक भी मौजूद थे.