जामिया फायरिंग: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं, दिल्ली कमिश्नर को कठोर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार सहित बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इस पर जवाब देना चाहिए. इसी बीच जामिया इलाके में हुई फायरिंग पर गृहमंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी.
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार सहित बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) को इस पर जवाब देना चाहिए. इसी बीच जामिया इलाके में हुई फायरिंग पर गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी.
गृहमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज दिल्ली में गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह भी पढ़े-जामिया फायरिंग: प्रियंका गांधी बोलीं- BJP सरकार के मंत्री भड़काऊ बयान देंगे तो यही होगा, पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए
अमित शाह का ट्वीट-
ज्ञात हो कि नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक गुरूवार को एक मार्च का आयोजन किया गया था. इसी दौरान एक शख्स वहां आया और उसने पहले बंदूक लहराई और कुछ देर बाद फायरिंग की. इसमें एक छात्र घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया.