नई दिल्ली. नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर देश में घमासान शुरू है. लगातार इस मसले पर विपक्ष की तरफ से बयानबाजी भी जारी है. वही राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महज कुछ ही दिन बचे हैं. बावजूद इसके रोजगार, महंगाई सहित तमाम जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने की बजाय बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी शाहीन बाग को लेकर एक दूसरे पर हमलावर है.दूसरी तरफ सीएए और एनआरसी को लेकर जामिया के बाहर भी विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी दौरान गुरूवार को प्रदर्शन के दौरान एक शख्स अचानक आया और उसने पहले बंदूक लहराई और फिर फायरिंग कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है. इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो गयी है. इसे लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि जब बीजेपी सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं? वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?” यह भी पढ़े-जामिया गोलीकांड: आरोपी राम भगत ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से पहले घटनास्थल से किया फेसबुक लाइव, पूछताछ जारी
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएँगे, भड़काऊ भाषण देंगे तब ये सब होना मुमकिन है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं?
वे हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ?
वे विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ? pic.twitter.com/jWywAqAW3G
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 30, 2020
जानकारी के अनुसार जामिया इलाके में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने वाले युवक की पहचान 19 वर्षीय राम भगत गोपाल शर्मा के रूप में हुई है. वह यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके का रहने वाला है. दूसरी तरफ रामभक्त गोपाल नाम से बनाए गए फेसबुक आईडी से आरोपी ने घटनास्थल से ही वीडियो लाइव किया. इसमें लिखा था कि ' शाहीन भाग खेल खत्म'.