जामिया गोलीकांड: आरोपी राम भगत ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से पहले घटनास्थल से किया फेसबुक लाइव, पूछताछ जारी
आरोपी युवक (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) के छात्रों पर गुरुवार को एक युवक ने गोली चला था. जिसमें एक प्रदर्शनकारी घायल हो गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल युवक से पूछताछ चल रही है. इस सनसनीखेज घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी गोली चलाने के बाद घटनास्थल से पिस्तौल लहराते हुए जा रहा है. आरोपी ने गोली चलाने से पहले प्रदर्शन के बीच से ही फेसबुक लाइव भी किया था.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक जामिया इलाके में सीएए को लेकर हो रहे ​प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने वाले युवक की पहचान 19 वर्षीय राम भगत गोपाल शर्मा के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके का रहने वाला है. उधर, रामभक्त गोपाल (Rambhakt Gopal) नाम से बनाए गए फेसबुक आईडी से आरोपी ने घटनास्थल से ही वीडियो लाइव किया. इसमें लिखा था कि ' शाहीन भाग खेल खत्म.' गोली चलाने से पहले एक पोस्ट में युवक लिखता है, 'मेरी अंतिम यात्रा पर... मुझे भगवा में ले जाएं... और जय श्री राम के नारे हों.' दिल्ली: जामिया में युवक ने की फायरिंग, 1 शख्स घायल- पुलिस ने किया गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि जामिया-मार्च में पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम हवा में हथियार लहरा कर गोली चलाने वाले युवक ने गोली चलाने से पहले पिस्तौल को रूमाल से पकड़ा हुआ था. मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, चूंकि हमलावर ने रूमाल से पिस्तौल पकड़ा हुआ था, इससे उसकी बुरी मंशा साफ जाहिर होती है.

यहां देखें फेसबुक लाइव वीडियो-

गोली लगने से घायल युवक को तुरंत प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 'गोली चलाने वाले ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.'

दूसरी ओर इस घटना से हड़बड़ाई दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में मध्य दिल्ली स्थित जामा मस्जिद पर अतिरिक्त पुलिस बल बढ़ा दिया. क्योंकि इस मार्च को जामा मस्जिद पर ही पहुंचना था. जामा मस्जिद से इकट्ठे होकर भीड़ को राजघाट की ओर बढ़ना था. हालांकि पुलिस ने मार्च को राजघाट की ओर जाने की अनुमति देने से साफ इंकार कर दिया था. (एजेंसी इनपुट के साथ)