कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी की अभद्र टिप्पणी, कहा- मनोहर पर्रिकर जोंक की तरह कुर्सी से चिपके है
जयपाल रेड्डी और मनोहर पर्रिकर (File Photo)

पणजी: गोवा (Goa) में सत्ता से दूर रहना प्रदेश कांग्रेस (Congress) को अब सहन नही हो रहा है. इसलिए कांग्रेस के कई नेता बोलने की मर्यादा भूलकर अभद्र बयानबाजी कर रहे है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयपाल रेड्डी (Jaipal Reddy) ने आरोप लगाया है कि अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) पीएम नरेंद्र मोदी को ब्लैकमेल करके एक जोंक की तरह कुर्सी से चिपके हुए हैं.

मडगांव में कांग्रेस द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए के वरिष्ठ नेता जयपाल रेड्डी ने कहा कि पर्रिकर राफेल डील के दौरान रक्षा मंत्री थे और वे इसका फायदा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मनोहर पर्रिकर राफेल सौदे के जरिये पीएम मोदी को ब्लैकमेल कर रहे है, ताकि वे अपने पद पर बने रह सकें.

इसके साथ ही जयपाल रेड्डी ने मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा भी मांगा है. उन्होंने दावा किया कि पर्रिकर की खराब सेहत के कारण प्रशासन के कामकाज पर असर पड़ा है. इससे पहले कांग्रेस ने कहा था कि मनोहर पर्रिकर लंबे समय से दिखाई नहीं दिए हैं, संभवत: वह जीवित नहीं हैं.

पर्रिकर पैंक्रियाटिक कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं. वह बीते नौ महीनों से गोवा, मुंबई, न्यूयॉर्क व दिल्ली के अस्पतालों से अपना इलाज करा रहे हैं. विपक्ष पर्रिकर के लंबे समय से अस्वस्थ होने को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है.

मुंबई HC ने खारिज की याचिका-

मुंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मेडिकल जांच कराने और उनकी बीमारी से संबंधित जानकारियों को सार्वजनिक करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया.

यह भी पढ़े- मनोहर पर्रिकर का ऑडियो क्लिप जारी, गोवा वासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

कोर्ट ने कहा कि संवैधानिक पदाधिकारी महज अपने खराब स्वास्थ्य के आधार पर संवैधानिक पद पर रहने में अक्षम नहीं हैं, जिस पद पर वह विधानसभा में साबित बहुमत के बूते हैं. साथ ही, कोई भी व्यक्ति जिसके राजनीतिक हित हैं वह राजनीतिक सत्ता से उन्हें बेदखल करने के लिए एक लोकतांत्रिक तरीके का इस्तेमाल कर सकता है.

पर्रिकर ने राफेल फैसले के बाद यह कहा-

मनोहर पर्रिकर ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे की जांच संबंधी याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद ट्वीट किया था कि, 'सत्यमेव जयते'. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, "सत्यमेव जयते।" जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की आधिकारिक यात्रा के दौरान 58,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था, उस समय पर्रिकर रक्षामंत्री थे.