Jagannath Rath Yatra 2019: गृहमंत्री अमित शाह और ममता बनर्जी ने की भगवान जगन्नाथ की पूजा, नुसरत जहां भी पति के साथ हुईं शामिल

तीर्थ नगरी पुरी में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आज आगाज हो चुका है. यह यात्रा धार्मिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण है हर साल की तरह आज पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. पुरी के अलावा गुजरात में भी भगवान जगन्‍नाथ (Lord Jagannath) की भव्‍य यात्रा का आयोजन होता है. इस रथ यात्रा में भाग लेने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु पुरी में जुटते हैं. देशभर में भगवान जगन्नाथ की यात्रा को लेकर उत्साह और भक्ति के रंग देखें जा रहे हैं. देश के राजनेताओं पर भी भक्ति का एक समान रंग दिख रहा है. आलम यह है कि राजनीति के धुर विरोधी अमित शाह और ममता बनर्जी दोनों ने आज भगवान जगन्नाथ का जयकारा लगाया.

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) अहमदाबाद में गुरुवार को सुबह 4 बजे पत्नी समेत भगवान जगन्नाथ के दर पर पहुंचे. अमित शाह ने यहां पर पूजा-अर्चना की और पत्नी सोनल शाह के साथ मंगल आरती की. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को कोलकाता के इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना की. ममता बनर्जी के साथ बंगाली एक्ट्रेस और TMC सांसद नुसरत जहां भी पहुंचीं. नुसरत जहां यहां अपने पति निखिल जैन के साथ मौजूद रही.

यह भी पढ़ें- Jagannath Rath Yatra 2019: पुरी के जगन्नाथ रथ यात्रा का सौ यज्ञों के बराबर होता है फल, जानिए इस मंदिर से जुड़ी हैरान करने वाली बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत पर लोगों को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, 'रथ यात्रा के विशेष अवसर पर सभी को शुभकामनाएं. हम भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं और सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद चाहते हैं. जय जगन्नाथ.'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट करके बधाई दी. राष्ट्रपति ने लिखा "रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूं कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने परंपरागत ढ़ंग से रथ के आगे झाड़ू लगाकर रथयात्रा को रवाना किया. आज से शुरू होने जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले पुरी बीच पर रथ यात्रा की थीम पर सैंड आर्ट बनाई गई.