CAA Protest: BJP नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस को दिया 3 दिन का अल्टीमेटम, कहा- ट्रंप के जाने तक सड़कें खाली करवाइए, इसके बाद हम आपकी नहीं सुनेंगे
नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के जाफराबाद में जारी विरोध प्रदर्शन के खिलाफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान दो गुटों में पथरबाजी की खबर सामने आयी. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं. जिसके बाद कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस तीन दिन अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाइयेगा, हम आपकी बातें भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन है आपके पास.
नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर दिल्ली के जाफराबाद (Jaffrabad) में जारी विरोध प्रदर्शन के खिलाफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (BJP Leader Kapil Mishra) अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान दो गुटों में पथरबाजी की खबर सामने आयी. इस घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं. जिसके बाद कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) तीन दिन अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए इसके बाद हमें मत समझाना, हम आपकी बातें भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन है आपके पास.
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर किये हुए वीडियो में कपिल मिश्रा कह रहे हैं कि ये चाहते हैं कि दिल्ली में आग लगी रहे. हमारी तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है. ये दंगे जैसा माहौल बना रहे हैं. हम ट्रंप के जाने तक तो शांति से जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे। इसलिए ट्रंप के जाने तक आप रास्ता खाली करवा लीजिए, ये विनंती हम कर रहे हैं। इसके बाद हमें रोड पर आना पडे़गा. यह भी पढ़े-जाफराबाद में CAA के खिलाफ प्रदर्शन: मौजपुर इलाके में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
कपिल मिश्रा का ट्वीट-
बता दें कि जाफराबाद में कथित तौर पर कपिल मिश्रा और उनके समर्थकों पर पथराव हुआ. काफी देर तक दोनों ओर से पत्थर फेंके गए. गाड़ियों में तोड़फोड़ किए जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि हालात फिलहाल काबू में है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर मौजपुर-बाबरपुर के प्रेवश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं.
ज्ञात हो कि कपिल मिश्रा जाफराबाद में हो रहे सीएए के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर लगातर ट्वीट कर रहे हैं. इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे.