Is this justice? Rahul Gandhi Asks PM Modi: राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो, पूछा- जवानों के लिए नॉन बुलेटप्रूफ ट्रक और पीएम के लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज

राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: ट्विटर )

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने शनिवार को एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस वीडियो में कथित तौर पर एक ट्रक के भीतर बैठे सेना के जवान आपस में बात कर रहे हैं. इनमें से एक जवान को यह कह रहा है कि 'नॉन बुलेटप्रूफ गाड़ी में भेजकर हमारी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.' राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?

बता दें कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत वीवीआईपी की यात्राओं के लिए 2 स्पेशल एयरक्राफ्टों की खरीद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि पीएम को सिर्फ अपनी इमेज की चिंता है, सैनिकों की नहीं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा जितने में सियाचिन और लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए गर्म कपड़े और जरूरी साजो-सामान खरीदे जा सकते हैं. पीएम मोदी के 'विंड टरबाइन' के आइडिया का राहुल गांधी ने बनाया मजाक, कहा- हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है.

राहुल गांधी का ट्वीट:

राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी मोदी पर निशाना साधा था. कांग्रेस नेता ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि 'भारत के लिए वास्तविक खतरा यह नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री को समझ नहीं है. खतरा यह है कि उनके आसपास किसी में भी उन्हें कुछ बताने की हिम्मत नहीं है.'

मंगलवार को भी राहुल गांधी ने VVIP के लिए एयरक्राफ्ट खरीदने पर हमला करते हुए पंजाब में कहा था, 'एक तरफ पीएम मोदी ने 8 हजार करोड़ में 2 एयरक्राफ्ट खरीदे हैं. दूसरी तरफ, चीन हमारी सीमाओं पर है और हमारे सुरक्षा बल सरहदों की हिफाजत के लिए भीषण ठंड का सामना कर रहे हैं.' राहुल गांधी लगातार हर मुद्दे पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेर रहे हैं.

Share Now

\