Haryana INLD Candidates List: हरियाणा चुनाव के लिए आईएनएलडी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची, डबवाली से आदित्य चौटाला को मिला टिकट

INLDहरियाणा में बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. दोनों पार्टियों की तरफ से हुए समझौते के तहत इंडियन नेशनल लोकदल ने बुधवार देर रात अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रमुख नाम आदित्य चौटाला का है, जो डबवाली विधानसभा सीट से उन्हें टिकट मिला है.

(Photo Credits Twitter)

Haryana INLD Candidates List: इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) हरियाणा में बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. दोनों पार्टियों की तरफ से हुए समझौते के तहत  इंडियन नेशनल लोकदल  ने बुधवार देर रात अपने  11  उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रमुख नाम आदित्य चौटाला का है, जो डबवाली विधानसभा सीट से उन्हें टिकट मिला है. वहीं उम्मीदवारों की लिस्ट में पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी सुनैना को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है.

आदित्य चौटाला और सुनैना के बाद INLD ने  टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, नीलोखड़ी से बलवान वाल्मिकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना से सूरजभान नारा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. यह भी पढ़े: Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ‘AAP’ ने जारी की छठी लिस्ट, अंबाला शहर से केतन शर्मा मैदान में

डबवाली से आदित्य चौटाला को मिला टिकट:

प्रदेश के 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान:

प्रदेश की 90 सीटें हैं. जिन प्रमुख सीटों में  बसपा 37 और इनेलो 53 सीटों पर  चुनाव लड़ रही है. जिन प्रमुख सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी और 16 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. जिसके बाद 5 अक्टूबर को प्रदेश की 90 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे. जिनके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे.

Share Now

\