चीन-नेपाल को गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक- हम किसी का कुछ नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन हमारा लेने की कोशिश करने वाले को देंगे मुंह तोड़ जवाब

री दुनिया एक तरफ कोरोना महामारी से जूझ रही है तो दूसरी तरफ चीन की तरह नेपाल भी बॉर्डर के मसले को लेकर भारत से रिश्ते खराब कर रहा है. वैसे चीन की तरफ से लद्दाख (Ladakh) में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हजारों सैनिकों की तैनाती के बाद भारत ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए वहां बड़ी तादाद में अपने जवानों को तैनात कर दिया है.

अमित शाह (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. पूरी दुनिया एक तरफ कोरोना महामारी से जूझ रही है तो दूसरी तरफ चीन (China) की तरह नेपाल (Nepal) भी बॉर्डर के मसले को लेकर भारत से रिश्ते खराब कर रहा है. वैसे  चीन की तरफ से लद्दाख (Ladakh) में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हजारों सैनिकों की तैनाती के बाद भारत ने भी कड़ा रूख अपनाते हुए वहां बड़ी तादाद में अपने जवानों को तैनात कर दिया है. दूसरी तरफ नेपाल  के साथ भारत का नक्शे को लेकर विवाद शुरू है. नेपाल ने भारत के हिस्से को अपने नक्शे में दिखाया हुआ है. भारत के विरोध के बावजूद नेपाल ने अपने फैसले में कोई नरमी नहीं दिखाई है. चीन-नेपाल (China-Nepal) के साथ चल रहे विवाद के बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का बड़ा बयान सामने आया है.

अमित शाह ने कड़े शब्दों में कहा कि  हम किसी का कुछ नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन हमारा लेने की कोशिश जो भी करेगा हम उसे मुंह तोड़ जवाब देंगे. शाह ने आगे कहा कि डिप्लोमेटिक स्तर पर और सेना के स्तर पर भारत-चीन मुद्दे पर बात हो रही है. मुझे भरोसा है कि स्थिति संभल जाएगी. नरेन्द्र मोदी सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा और देश के सार्वभौमत्व पर जरा भी आंच नहीं आने देगी. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव के बीच कांग्रेस ने कहा-भारत सरकार देश को विश्वास में ले और लोगों की चिंताओं को दूर करे

BJP का ट्वीट-

ज्ञात हो कि नेपाल ने भारत के हिस्से को अपने नक्शे में शामिल करते हुए संविधान में संशोधन का बिल भी अपनी संसद में पेश कर दिया है. भारत की तरफ से इसका लगातार विरोध जारी है. इस विधेयक में भारत के बॉर्डर वाले इलाके कालापानी, लिपुलेख और  लिंपियाधुरा  को नेपाल के नक्शे में शामिल किया गया है.

Share Now

\