
भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इस बार समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो रहे.भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश की राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मु ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इस गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्राबोवो सुबियांतो रहे. यह दिलचस्प है कि भारत ने जब अपना पहला गणतंत्र दिवस 1950 में मनाया था, तब उस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी तत्कालीन इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुकर्णो थे.
गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन हर साल कर्तव्यपथ (पहले राजपथ) पर होता है. राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच सीधी रेखा में बनी इस सड़क पर हर साल भारतीय सैन्य बल मार्च करते हैं. इसके अलावा राज्यों की अपनी कला, संस्कृति और भूगौलिक परिस्थितियों का प्रतिनिधित्व करती हुई झांकियां और लोकनृत्य जैसे विधाएं दिखाई जाती हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्र को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है."