फ्रांस ने भारत को सौंपा पहला राफेल लड़ाकू विमान, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 'ऊं' लिखकर की शस्त्र पूजा और भरी उड़ान, देखें वीडियो
भारत (India) को फ्रांस (France) ने मंगलवार को मेरिनेक एयरबेस पर पहला राफेल फाइटर विमान सौंप दिया. बताना चाहते है कि हैंडिंग ओवर सेरेमनी के दौरान भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले और दैसो एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपिए भी मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा ओम लिखकर शुरू की.
नई दिल्ली. भारत (India) को फ्रांस (France) ने मंगलवार को मेरिनेक एयरबेस पर पहला राफेल फाइटर विमान (Rafale Fighter Jet) सौंप दिया. बताना चाहते है कि हैंडिंग ओवर सेरेमनी के दौरान भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh), फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले (Florence Parly) और दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपिए भी मौजूद रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा 'ऊं' लिखकर शुरू की. इससे पहले विमान के पहिए के नीचे नींबू रखा गया.
राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने राफेल विमान के ऊपर रंगोली से ऊं (Om) लिखा और अक्षत भी चढ़ाया. इसके बाद उन्होंने राफेल (Rafale) से उड़ान भरी.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल जेट से उड़ान भरी है. इस दौरान उनके साथ दसॉ एविएशन के हेड टेस्ट पायलट फिलिप ड्यूचेटो मौजूद है. यह भी पढ़े-भारत को मिला पहला राफेल लड़ाकू विमान, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रहे मौजूद, देखें तस्वीरें
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल विमान पर लिखा 'ऊं'
ज्ञात हो कि इससे पहले राजनाथ ने सेरेमनी में कहा कि राफेल का अर्थ आंधी होता है, मुझे उम्मीद है कि यह अपने नाम को सही साबित करेगा.
रक्षामंत्री (Defense Minister Rajnath Singh) यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि आज भारतीय सुरक्षाबलों के लिए एतिहासिक दिन है. भारत में आज विजयदशमी का दिन है यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है. आज 87वां वायुसेना दिवस भी है. मुझे खुशी है कि राफेल की डिलिवरी समय से हो रही है. हमारा फोकस भारतीय वायुसेना (IAF) की क्षमता बढ़ाने पर है.
दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि आज हमारे लिए गर्व का पल है. साथ ही भारतीय वायुसेना के लिए भी बड़ा दिन है.
जानकारी के लिए बता दें कि भारत को मिलने वाले पहले राफेल (Rafale) का नाम भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) के नाम पर 'आरबी 001' रखा गया है. एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने ही राफेल डील में अहम भूमिका निभाई हुई है.