India-China Face-Off in Ladakh: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई का बड़ा दावा-चीन की तरफ नहीं मरा कोई सैनिक, सिर्फ हमारे जवान हुए शहीद; देखें वीडियो 
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. भारत-चीन सैनिकों के बीच गलवान घाटी (India-China Face-Off in Ladakh) के पास हुई हिंसक झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस घटना में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं. इसके साथ ही चीन की तरफ भी काफी नुकसान हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार चीन के 40 से अधिक जवान हताहत हुए हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं. इस पुरे वाकये के बाद चीन के खिलाफ भारत में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है कि बॉर्डर की स्थित के बारे में बताया जाए. इसी बीच कांग्रेस नेता हुसैन दलवई (Congress Leader Husain Dalwai) ने एक बड़ा दावा किया है. जिसके अनुसार चीन का कोई भी सैनिक नहीं मारा गया है बल्कि भारतीय सेना के जवान सिर्फ शहीद हुए हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में हुसैन दलवाई ने कहा कि चीन की तरफ कोई सैनिक नहीं मारा गया है. सिर्फ हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं.सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिना हथियार के आप हमारे जवानों को कैसे भेज सकते हैं? वे लड़ सकते थे लेकिन उन्हें मौका ही नहीं मिला. उनके पास सिर्फ लाठियां थीं. क्या ये RSS शाखा है? सैनिक को क्यों भेजते हैं? आरएसएस के लोगों को भेजें. वे सीमा की रखवाली करेंगे. यह भी पढ़ें-India-China Face-Off in Ladakh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, सोनिया गांधी-शरद पवार सहित ये नेता होंगे शामिल

ANI का वीडियो-

वहीं शहीद परिवार को राहुल गांधी ने पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संदेना प्रकट की है. उसमें उन्होंने कहा कि इनके बलिदान के आगे आज पूरा देश नतमस्तक है. हम उनकी इस देशभक्ति और जज्बे को कभी नहीं भूलने वाले हैं.