India-China Face-Off in Ladakh: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा- संकट की घड़ी में हम सेना और सरकार के साथ, पीएम बताएं सच्चाई
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Interim President Sonia Gandhi) ने पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC ) पर शहीद हुए सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि सीमा पर हमारे 20 सैनिकों की शहादत ने पूरे देश की अंतरात्मा को हिलाकर रख दिया है. मैं इन सब बहादुर वीरों को नमन करती हूं. दिल की गहराई से श्रद्धांजलि देती हूं. साथ ही प्रार्थना करती हूं कि उनके परिवार को ये दुख सहने की शक्ति दे. सोनिया गांधी ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए प्रधानमंत्री को इस संकट की घड़ी में कांग्रेस के पूर्ण सहयोग और साथ का विश्वास दिलाया. साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी से देश को भरोसा दिलाने का आग्रह किया. आज जब देश में चीनी दुस्साहस और हमारे सैन्य अधिकारी व सैनिकों की शहादत को लेकर भारी आक्रोश है तो प्रधानमंत्री को सामने आकर देश को सच्चाई बतानी चाहिए, न की मौन धारण कर चुप रहना चाहिए.

लद्दाख के गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से पूरा देश नाराज है. वहीं विपक्ष भी चीन के खिलाफ खुलकर सरकार के साथ डटे रहने की बात कह रही है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खामोशी पर सवाल पूछा था. उन्होंने कहा था कि बस, अब बहुत हुआ. हमें सच जानना है कि आखिर क्या हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिर चुप क्यों हैं? आगे उन्होंने लिखा कि चीन ने हमारे सैनिकों को आखिर मार कैसे दिया? चीन ने हमारी जमीन को कैसे हड़प लिया. यह भी पढ़ें:- India-China Face-Off in Ladakh: लद्दाख सीमा पर शहीद 20 जवानों की सूची जारी, यहां पढ़े सभी के नाम.

PTI का ट्वीट:- 

वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मोदी सरकार से सवाल करते ट्वीट कर कहा है कि हमारी धरती मां, हमारी संप्रभुता खतरे में है. हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. क्या हम चुप बैठे रहेंगे? भारत की जनता सच की हकदार है, उसे ऐसे नेतृत्व की दरकार है जो हमारी जमीन छिनने से पहले अपनी जान देने के लिए तैयार हो. उन्होंने आगे कहा, "सामने आइए नरेंद्र मोदी जी, चीन का सामना करने का वक्त आ गया है. यह भी पढ़ें:- India-China Violent Face-Off in Ladakh: भारत और चीन के बीच हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं: अमेरिका.

ANI का ट्वीट:- 

चीन पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. वहीं पीएम मोदी चीन की करतूत पर कहा कि मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता. भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है. पीएम मोदी का यह जवाब साफ दर्शाता है कि भारत किसी भी हाल में पीछे हटने वाला नहीं है. अगर चीन आंख दिखाएगा तो उसकी आंख में आंखे डालकर भारत बात करेगा.