नई दिल्ली, 31 अगस्त. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Border Tension) पर जारी तनाव कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है. दरअसल लद्दाख में पैंगोंग झील के पास दोनों सेनाओं के बीच एक बार फिर हिंसक झड़प की खबर सामने आई है. चीनी सैनिकों को इंडियन आर्मी के जवानों ने करारा जवाब दिया है. इस मामले में अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बॉर्डर पर जारी तनाव के बीच बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) ने प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने कहा कि भारत सरकार को अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चीनी सेना द्वारा एक बार फिर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दुस्साहस करने की खबर चैंकाने वाली है, लेकिन संतोष की बात है कि भारतीय सेना ने इसका मुँहतोड़ जवाब दिया है. सरकार को आगे और भी ज्यादा सजग व सतर्क रहने की जरूरत है. यह भी पढ़ें-India-China Border Tension: चीनी सैनिकों ने 29/30 अगस्त को फिर की घुसपैठ की कोशिश, पैंगोंग झील के पास भारत-चीन में हुई झड़प
बीएसपी चीफ मायावती का ट्वीट-
चीनी सेना द्वारा एक बार फिर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दुस्साहस करने की खबर चैंकाने वाली है, लेकिन संतोष की बात है कि भारतीय सेना ने इसका मुँहतोड़ जवाब दिया है। सरकार को आगे और भी ज्यादा सजग व सतर्क रहने की जरूरत है।
— Mayawati (@Mayawati) August 31, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पुरे मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि देश की सरज़मीं पर क़ब्ज़े का नया दुस्साहस ! रोज़ नई चीनी घुसपैठ... पांगोंग सो लेक इलाक़ा, गोगरा व गलवान वैली,डेपसंग प्लैनस,लिपुलेख, डोका लॉ व नाकु लॉ पास. फौज तो भारत माँ की रक्षा में निडर खड़ी हैं, पर मोदी जी की “लाल आँख” कब दिखेंगी?