![PM Modi Bihar Visit: 'कांग्रेस राज में भारत गरीब और कमजोर देश बना' बिहार में बोले प्रधानमंत्री मोदी- VIDEO PM Modi Bihar Visit: 'कांग्रेस राज में भारत गरीब और कमजोर देश बना' बिहार में बोले प्रधानमंत्री मोदी- VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/03/34-2-380x214.jpg)
PM Modi Bihar Visit: बिहार दौरे पर जमुई पहुंचे पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है. एक तरफ कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं, जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया. दूसरी तरफ भाजपा और NDA है, जिसका एक ही लक्ष्य है कि विकसित भारत का निर्माण हो.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनके राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था. आज आटे के लिए तरस रहे छोटे-छोटे देश हम पर आतंकी हमला करके चले जाते थे. उस वक्त कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी.
ये भी पढ़ें: UP: अमेठी में राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी का वायनाड में रोड शो, उमड़ी भीड़
पीएम मोदी का कांग्रेस-RJD पर करारा हमला:
#WATCH कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा...आज का भारत घर में घुसकर मारता है...आज का… pic.twitter.com/qY0Ha65qhA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि अब ऐसे नहीं चलेगा. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है. हमने पशुधन की भी रक्षा करने का तय किया है. केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में टीकाकरण का अभियान चलाया है. मोदी पशुओं को भी टीका मुफ्त में लगा रहा है.
जमुई में अपनी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा- दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार में लोगों की 5-6 पीढ़ियों के साथ न्याय नहीं हुआ. लेकिन मुझे संतोष है कि मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता के साथ राम विलास पासवान के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखा रही है.