नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने कहा कि 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज देशवासियों को ये सोचना चाहिए कि आजादी के मायने क्या हैं? क्या मौजूदा सरकार और व्यवस्था प्रजातंत्र में विश्वास करती है?
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा क्या वर्तमान सरकार जनमत और बहुमत में विश्वास रखती है. बोलने, सोचने और आजीविका कमाने की आजादी देती है या फिर उस पर अंकुश लग गया है. जब हम आत्मनिर्भर भारत की बात करते है. तो ये भी पूछना पड़ेगा कि सरकार देश की 32 पीएसयू को बेच रही है, रेलवे और एयरपोर्ट निजी हाथों में बेच रही है. एलआईसी से एफसीआई तक अतिक्रमण कर रही है. क्या वो इस देश की आजादी को सुरक्षित रख पाएगी. Independence Day 2020: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कही ये 10 क्रांतिकारी बातें, जिससे देश बनेगा ‘आत्मनिर्भर’
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज देशवासियों को ये सोचना चाहिए कि आजादी के मायने क्या हैं? क्या मौजूदा सरकार और व्यवस्था प्रजातंत्र में विश्वास करती है?
श्री @rssurjewala का वक्तव्य:- pic.twitter.com/UpqNvVrpUS
— Congress (@INCIndia) August 15, 2020
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी से हर वक्त सीमा की रक्षा की. हर बार दुश्मनों को आक्रमण का करारा जवाब दिया. सेना के साथ-साथ सत्ताधारी सरकार चीन का नाम लेने से डरते क्यों है? चीन के अतिक्रमण और दुस्साहस का पलटवार सरकार कैसे कर रही है, इस बात पर नागरिकों को सोचना चाहिए और सरकार से जवाब मांगना चाहिए.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि एलओसी से लेकर एलएसी तक देश की संप्रभुता पर आंख उठाने वाले को देश की सेना ने उसी भाषा में जवाब दिया है. भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है. 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है. हमारे पड़ोसी देशों के साथ, चाहे वो हमसे जमीन से जुड़े हों या समंदर से, अपने संबंधों को हम सुरक्षा, विकास और विश्वास की साझेदारी के साथ जोड़ रहे हैं.'