लोकसभा चुनाव 2019: शिवसेना के घोषणापत्र में गोवा के खनन बहाली और वन्यजीव संरक्षण से लेकर कई अहम वादे

गोवा (Goa) में खनन गतिविधि की बहाली की कोशिश और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना 23 अप्रैल को राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना (Shiv Sena) के चुनाव घोषणापत्र के अहम वादे हैं...

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Photo Credits PTI)

पणजी:  गोवा (Goa) में खनन गतिविधि की बहाली की कोशिश और वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना 23 अप्रैल को राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए शिवसेना (Shiv Sena) के चुनाव घोषणापत्र के अहम वादे हैं. शिवसेना की प्रदेश अध्यक्ष और दक्षिण गोवा से उम्मीदवार राखी प्रभुदेसाई नाईक ने मंगलवार को मडगांव में चुनाव घोषणापत्र जारी किया.

प्रभुदेसाई नाईक ने कहा, ‘‘शिवसेना खनन पर आश्रित लोगों के साथ सदैव खड़ी रही है और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे. इस चुनाव के लिए हमारा मुख्य आश्वासन यह सुनिश्चित करना है कि खनन शीघ्र बहाल हो.’’ इस तटीय राज्य में पिछले साल मार्च में खनन गतिविधि थम गयी थी क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने 88 खनन लीजों का नये नवीकरण को खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने गोवा खनन सेक्टर को लेकर दिया बयान, कहा- इलेक्शन पर नहीं पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

गोवा की दो लोकसभा सीटों में एक दक्षिण गोवा सीट पर शिवसेना चुनाव लड़ रही है. इस सीट पर प्रभुदेसाई का भाजपा के नरेंद्र सवाईकार, कांग्रेस के फ्रांसिस सरदिन्हा और आम आदमी पार्टी के एल्विस गोम्स से मुकाबला होगा.

Share Now

\