VIDEO: कानपुर में BJP जिलाध्यक्ष के नामांकन पर हंगामा, चुनाव प्रभारी को गुस्से में दिया जूतों का बुके, वीडियो आया सामने

कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया में काफी हंगामा देखने को मिला. इस दौरान ऑफिस के हंगामा करते हुए कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीजेपी के चुनाव प्रभारी को जूते का बुके दिया.

Credit-(X,@abnewstweet)

कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर में उत्तर जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया में काफी हंगामा देखने को मिला. इस दौरान ऑफिस में  हंगामा करते हुए कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीजेपी के चुनाव प्रभारी को जूते का बुके दिया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. काफी देर तक ऑफिस में ये हंगामा चलता रहा.यह हंगामा चुनाव अधिकारी संगम लाल गुप्ता के सामने चलता रहा.

नारेबाजी और हंगामा करने वाले पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत द्विवेदी ने कहा कि पार्टी में चुनाव प्रक्रिया का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है. जो जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है, उसके विपरीत उसे दूसरा पद दिया जा रहा है. हम लोगों ने मंडल अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था.लेकिन हमें जिला प्रतिनिधि बना दिया गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @abnewstweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:UP By-Election 2024: कानपुर, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर के 7 पुलिसकर्मी निलंबित; यूपी उपचुनाव में EC का बड़ा एक्शन

कानपुर के बीजेपी ऑफिस में हंगामा

बीजेपी के नाराज कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता पार्टी कार्यालय पहुंचे. इसकी सूचना मिलते ही कर्नलगंज मंडल की कार्यकर्ता ज्योति वाल्मीकि, चंद्रकांत द्विवेदी समेत दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पहुंच गए. इसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी. कार्यकर्ताओं ने दलित का अपमान नहीं सहेंगे जैसे नारे लगाए. वरिष्ठ पदाधिकारियों के समझाने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए.

जाति के आधार का भेदभाव का लगाया आरोप

दलित बाहुल्य लक्ष्मीपुरवा के वार्ड-01 से बीजेपी पार्षद विकास साहू ने बताया कि बीजेपी में जाति के आधार पर भेद भाव किया जा रहा है. पांच बार के मंडल अध्यक्ष और उम्र के इस पड़ाव में रमाशंकर अग्रहरि को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया. जाति बाहुल्य क्षेत्रों में उसी के आधार पर मंडल अध्यक्ष बनाया गया.लेकिन दलित बाहुल्य क्षेत्रों में भेदभाव किया गया.

 

Share Now

\