नागपंचमी पर भिड़े कांग्रेस और बीजेपी के नेता, अरुण यादव के ट्वीट पर इमरती देवी ने कहा- दिग्विजय, कमलनाथ और अरुण खुद नाग, एक-दूसरे को ही डस रहे
इमरती देती ने कहा, सिंधिया जी ने तो जनता के लिए और किसानों के लिए एक पार्टी को समर्थन किया है. वो नाग नहीं शेर हैं. नाग तो वो हैं जो डस डसकर अपनी पार्टियां ही फेल कर रहे हैं. इमरती देवी ने कहा, पहले वो अपनी पार्टी में एकता बना लें.
भोपाल: राजनीति में जुबानी जंग हमेशा ही जारी रहती है, लेकिन कई बार नेता ऐसे बयान देते हैं जिनका कहीं कोई सिरा नहीं होता है. इसी कड़ी में कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक दूसरे को नागपंचमी (Nag Panchami) की बधाई दे रहे हैं. नागपंचमी का त्योहार वैसे तो सांपों की पूजा-पाठ और दूध पिलाए जाने के लिए मनाया जाता है, लेकिन राजनीति से यह त्योहार भी बच न सका. कांग्रेस और बीजेपी के नेता पूरे दिन एक-दूसरे को नाग साबित करने की होड़ मे लगे रहे.
इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने की. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज कसा. अरुण यादव ने सिंधिया की तस्वीर पोस्ट करते हुए नागपंचमी की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस में यह सिलसिला जारी रहा. यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज सिंह चौहान को हुआ कोरोना, कांग्रेस ने कसा तंज- 'भाभी जी पापड़' खाओ, ठीक हो जाओ.
अरुण यादव का ट्वीट
इसी कड़ी में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करते हुए मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) ने अरुण यादव पर पलटवार किया है. इमरती देवी ने अरुण यादव पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और अरुण यादव को ही नाग बता डाला.
इमरती देवी ने कहा, सिंधिया जी ने तो जनता के लिए और किसानों के लिए एक पार्टी को समर्थन किया है. वो नाग नहीं शेर हैं. नाग तो वो हैं जो डस डसकर अपनी पार्टियां ही फेल कर रहे हैं. इमरती देवी ने कहा, पहले वो अपनी पार्टी में एकता बना लें. दिग्विजय सिंह नाग हैं, कमलनाथ जी नाग हैं या अरूण यादव जी नाग हैं. वो तो अपनी ही पार्टी को खा रहे हैं.