BJP MP जनार्दन मिश्रा का भ्रष्टाचार पर अनोखा ज्ञान, कहा- सरपंच अगर 15 लाख रुपये से ज्यादा की गड़बड़ी करते है तो.. (Video)
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा (Photo Credits: Facebook)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) से बीजेपी (BJP) के सांसद जनार्दन मिश्रा (Janaradan Mishra) इन दिनों चर्चाओं में हैं, इस बार उनके चर्चाओं में होने की वजह भ्रष्टाचार (Corruption) पर दिया अजीबोगरीब बयान है. रीवा जिले के सांसद मिश्रा ने एक कार्यक्रम में कहा “जब लोग सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, तो मैं मजाक में उनसे कहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार 15 लाख रुपये तक है तो मेरे पास मत आना. आओ तभी जब भ्रष्टाचार 15 लाख रुपये से अधिक हो.” बीजेपी नेता ने जम्मू-कश्मीर के बारे में हालिया बयान के लिये कांग्रेस नेता आजाद पर निशाना साधा

इसके पीछे बीजेपी नेता ने तर्क दिया कि सरपंच बनने के लिए 7 लाख रुपये तो चुनाव में लगाने पड़ते है. जबकि और 7 लाख रुपये अगले चुनाव में जीतने के लिए चाहिए होते है. जबकि एक लाख महंगाई बढ़ने के कारण और खर्च हो जाए है.

उन्होंने कहा “ऐसे में 15 लाख तो सरपंच को ऐसे ही चाहिए होते है. इसलिए अगर सरपंच 15 लाख से ज्यादा का गड़बड़ कर रहा है तो भ्रष्टाचार समझ में आता है. ये परिस्थिति है और समाज की नंगी तस्वीर है.”

सत्ताधारी पार्टी के सांसद का भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फ़िलहाल मिश्रा के बयान पर बीजेपी ने कुछ नहीं कहा है, जबकि विपक्षी दलों को सरकार को घेरने के लिए एक और मुद्दा मिल गया है.