ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने एक सभा में घोषणा की है की जुलाई महीने से सभी को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.केंद्रपारा में आयोजित एक सभा में उन्होंने यह घोषणा की है. उन्होंने कहा की जुलाई महीने से किसी को भी बिजली का बिल नहीं भरना होगा. बीजेडी सरकार लोगों को मुफ्त बिजली देगी.
इस दौरान उनके साथ 5टी के अध्यक्ष वीके पांडियन भी मौजुद थे. पांडियान ने कहा की ,' राज्य सरकार बीएसकेवाय योजना के अंतर्गत लोगों को मुफ्त में स्वास्थ सेवा मुहैय्या कराती रहेगी. इसके साथ उन्होंने भरोसा जताया है की नवीन पटनायक 9 जून को सीएम पद की शपथ लेंगे.
पार्टी ने अपने घोषणापत्र में फिर से सरकार बनने पर 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का आश्वासन दिया है. इसके साथ -साथ युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी करने की घोषणा भी की है. बीजेडी सरकार फिर सत्ता में आनेपर बचत गटों को 20 लाख रुपये के ब्याजमुक्त कर्ज देने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही 100 से लेकर 150 यूनिट पर ग्राहकों को भी सहूलियत दी जाएगी.पार्टी के अनुसार ओडिशा में 75 प्रतिशत घर 100 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल करते है. जिसके कारण इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिलेगा. यह भी पढ़े :VIDEO: राहुल गांधी और केजरीवाल को पाकिस्तान का समर्थन! PM मोदी बोले- दुश्मन इन्हें क्यों पसंद करते हैं, ये जांच का विषय
नवीन पटनायक गंजाम जिले के हिंजली विधानसभा से लगातार 5 बार चुनाव जीते है. इस बार भी अगर वे जीतते है तो सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड उनके नाम रहेगा. बता दें की ओडिशा में 1 जून को विधानसभा और लोकसभा के आखरी चरण का मतदान होना बाकी है. ओडिशा के लोकसभा और विधानसभा के रिजल्ट 4 जून को ही घोषित होनेवाले है.