IANS C-Voter Opinion Poll: केरल और तमिलनाडु में पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी की तुलना राहुल गांधी को पसंद कर रहे ज्यादातर लोग

केरल और तमिलनाडु में पीएम के तौर पर राहुल गांधी को पसंद कर रहे ज्यादातर लोग

पीएम मोदी व राहुल गांधी (Photo Credits: PTI)

𝗜𝗔𝗡𝗦 𝗖-𝗩𝗼𝘁𝗲𝗿 O𝗽𝗶𝗻𝗶𝗼𝗻 P𝗼𝗹𝗹: अगर केरल और तमिलनाडु के लोगों को सीधे तौर पर प्रधानमंत्री चुनने का मौका मिले तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi को बुरी तरह हरा देंगे.  आईएएनएस सी-वोटर ओपिनियन पोल वेव 2 के अनुसार, राहुल इन दो प्रमुख दक्षिण भारतीय राज्यों में लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री मोदी से कहीं आगे हैं>  सर्वेक्षण में लोगों के बीच एक सवाल किया गया कि अगर आपको सीधे तौर पर भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करने का मौका दिया जाए तो आप राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और नरेंद्र मोदी के बीच किसे चुनना पसंद करेंगे। इसके जवाब में सर्वे में शामिल केरल के 57.92 प्रतिशत और तमिलनाडु के 43.46 प्रतिशत लोगों ने मोदी के बजाय राहुल को प्रधानमंत्री पद के लिए तरजीह दी.

प्रधानमंत्री मोदी को केरल में 36.19 प्रतिशत और तमिलनाडु में 28.16 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 54.13 प्रतिशत, असम में 47.8 प्रतिशत और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 45.54 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को पसंद किया है. यह भी पढ़े: पुडुचेरी चुनाव में 2 तिहाई बहुमत से सरकार बना सकती है NDA: सर्वे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में राहुल से 21.73 प्रतिशत और तमिलनाडु में 15.3 प्रतिशत पीछे हैं, जबकि वह असम में 24.63 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 22.93 प्रतिशत और पुडुचेरी में 12.72 प्रतिशत से आगे हैं.

Share Now

\