Delhi Water Crisis: कल से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी; दिल्ली जल संकट पर बोलीं मंत्री आतिशी- VIDEO
Photo- ANI

Delhi Water Crisis: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा है कि कल (21 जून) से वह हरियाणा से पानी लेने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगी. उन्होंने दिल्ली के हक का पानी लेने और 28 लाख लोगों की प्यास बुझाने के लिए यह फैसला किया है. कल सुबह 11 बजे वह राजघाट जाएंगी और वहां गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद दोपहर 12 बजे से जंगपुरा की भोगल कॉलोनी स्थित सैनी पंचायती चौपाल पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगी. इससे पहले इससे पहले मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी को भी पत्र लिखा था. उन्होंने हरियाणा से पानी दिलाने का अनुरोध किया था.

कल से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे दिल्ली की जल मंत्री आतिशी