UP: असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर मेरठ में गोलीबारी, AIMIM चीफ सुरक्षित, पुलिस ने एक शूटर को दबोचा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग हुई है. ओवैसी ने ट्वीट कर का “कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.”

लखनऊ: एआईएमआईएम (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi ) की गाड़ी पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में गोलीबारी होने की खबर है. आज शाम ओवैसी ने ट्वीट कर कहा “कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी. 4 राउंड फ़ायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए. मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया. हम सब महफ़ूज़ हैं. अलहमदु’लिलाह.” उत्तर प्रदेश में सरकारों ने लगातार मुसलमानों की उपेक्षा की : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी घटनास्थल पर ही मौजूद सफेद एसयूवी पर दो गोली के निशान दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक गोली कथित तौर पर एक टायर में लगी. फिलहाल इस वारदात में एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा "कुछ देर पहले वहां से एडिशनल एसपी से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है, हथियार भी बरामद हुआ है. हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए."

उन्होंने आगे कहा "हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए. ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है.

हापुड़ के एसपी दीपक भुकर ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हमले के बाद पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर मामले में संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. हथियार भी बरामद किया गया है. उसका एक साथी भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है.

Share Now

\