Modi Govt 3.0: मुझे लगता था कि इस बार ये लोग EVM का अर्थी जुलूस निकालेंगे; इंडिया गठबंधन पर PM मोदी ने कसा तंज (Watch Video)
Photo- ANI

Modi Govt 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है. एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गालियां दे रहे थे. इंडिया गठबंधन के लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए.

''मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए. ईवीएम ने उनको चुप कर दिया. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है.''

ये भी पढ़ें: Modi Govt 3.0: संसद में पहली बार केरल से प्रतिनिधि मिला; पीएम मोदी ने की पवन कल्याण की तारीफ (Watch Video)

'मुझे लगता था कि इस बार ये लोग EVM का अर्थी जुलूस निकालेंगे'

इंडिया गठबंधन सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए साथ है: PM मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष ने सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए गठबंधन की घोषणा की है, जबकि कई राज्यों में ये एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे हैं. चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद, उन्होंने यह भी कहना शुरू कर दिया कि यह चुनाव सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है, उससे आगे नहीं. मैंने कहा था कि 4 जून के बाद, इंडिया गठबंदन बंटना शुरू कर देंगे. इसका मतलब है कि वे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए एक-दूसरे के साथ थे.