Modi Govt 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है. एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गालियां दे रहे थे. इंडिया गठबंधन के लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए.
''मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को शाम आते-आते उनको ताले लग गए. ईवीएम ने उनको चुप कर दिया. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है.''
ये भी पढ़ें: Modi Govt 3.0: संसद में पहली बार केरल से प्रतिनिधि मिला; पीएम मोदी ने की पवन कल्याण की तारीफ (Watch Video)
'मुझे लगता था कि इस बार ये लोग EVM का अर्थी जुलूस निकालेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " 4 जून के पहले ये लोग (इंडी गठबंधन) ईवीएम को लगातार गाली दे रहे थे और ये लोग तय करके बैठे थे कि भारत के लोकतंत्र की प्रक्रिया के प्रति लोगों का विश्वास ही उठ जाए। मुझे तो लगता था कि इस बार ये लोग ईवीएम का अर्थी जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून को… pic.twitter.com/QC6RvvSICS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
इंडिया गठबंधन सिर्फ फोटो खिंचाने के लिए साथ है: PM मोदी
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "They announced an alliance just for photo-op but kept fighting against each other in several states...Right after the elections are over, they also started saying that this election was just for… pic.twitter.com/gNFGVc5zBi
— ANI (@ANI) June 7, 2024
पीएम मोदी ने आगे कहा कि विपक्ष ने सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए गठबंधन की घोषणा की है, जबकि कई राज्यों में ये एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे हैं. चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद, उन्होंने यह भी कहना शुरू कर दिया कि यह चुनाव सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है, उससे आगे नहीं. मैंने कहा था कि 4 जून के बाद, इंडिया गठबंदन बंटना शुरू कर देंगे. इसका मतलब है कि वे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए एक-दूसरे के साथ थे.