एचडी देवगौड़ा बोले- राहुल गांधी को PM स्वीकार करने के लिए हम तैयार
एचडी देवगौड़ा व राहुल गांधी (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली में एक दिन पहले हुए  कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल को पीएम उम्मीदवार के रुप में चुना है. कांग्रेस पार्टी के इस फैसले के बाद जनता दल (सेक्युलर) के संस्थापक एचडी देवगौड़ा का एक बड़ा बयान आया है. देवगौड़ा ने राहुल गांधी के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि कर्नाटक में हम कांग्रेस के साथ.  साथ ही कांग्रेस पार्टी 2019 का चुनाव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ना चाहती है तो उनकी पार्टी को किसी प्रकार का एतराज नही हैं. उन्हें राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार के तौर पर स्‍वीकार हैं.उन्होंने आगे कहा कि 2019 का लोकसभा  चुनाव उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने वाली हैं.

बता दें कि वही ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी, समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) कई क्षेत्रीय पार्टियों के नेता राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर पत्ते अभी तक नहीं खोल रहे है. जिनकी हामी का इंतजार कांग्रेस को करना पड़ेगा. अब देखना होगा कि वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रुप में पसंद करते है या नहीं.

गौरतलब हो कि रविवार को दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुआ था. जिस बैठक में कांग्रेस पार्टी मुखिया सोनिया गांधी , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,राुहल गांधी, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल मौजूदगी  में फैसला लिया गया कि पार्टी 2019 का लोक सभा का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लडेंगी और पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी ही होंगे.