हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, मायावती बोली- यूपी पुलिस को लेनी चाहिए सीख
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपी आज सुबह तड़के एनकाउंटर में मारे गए. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है. इस खबर के सामने आने बाद नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी.
नई दिल्ली. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपी आज सुबह तड़के एनकाउंटर में मारे गए. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है. इस खबर के सामने आने बाद नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध काफी बढ़ गया है.
बीएसपी चीफ ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए. यूपी में जंगल राज है. यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास हुआ.पुरे मामले पर डीसीपी शमशाबाद प्रकाश रेड्डी ने कहा कि साइबराबाद पुलिस आरोपियों को घटना को रिक्रिएट के लिए के घटना स्थल ले गई थी. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीन लिए और पुलिस पर फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी मारे गए.
हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर: मायावती बोली- यूपी पुलिस को लेनी चाहिए सीख
वही पुलिस एनकाउंटर में मारे गए सभी 4 आरोपियों पर पीड़िता महिला डॉक्टर के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी की मौत हुए 10 दिन हो चुके हैं. मैं इसके लिए पुलिस और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.मेरी बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी.