AAP Leader Somnath Bharti: किस तरह से बीजेपी ने देश के लोकतंत्र और संविधान को ताक पर रखा होगा, चुनाव आयोग मोदी आयोग बनकर काम कर रहा है; आप नेता सोमनाथ भारती का बड़ा आरोप -Video

आप के नेता सोमनाथ भारती ने कहा की बीजेपी ने किस तरह से लोकतंत्र को देश के संविधान को ताक में रखा होगा, और किस तरह से चुनाव आयोग मोदी आयोग बनकर काम कर रहा है. उन्होंने आज पत्र परिषद लेकर चुनाव आयोग और बीजेपी पर बड़े आरोप लगाये है.

Credit -PTI

आप के नेता सोमनाथ भारती ने कहा की बीजेपी ने किस तरह से लोकतंत्र को देश के संविधान को ताक में रखा होगा, और किस तरह से चुनाव आयोग मोदी आयोग बनकर काम कर रहा है.उन्होंने कहा की चुनाव में हर प्रकार की गलत प्रक्टिसेस को बढ़ावा दे रहा है. भाजपा जो चाहे वो करें, वो खुलकर कर रही है और चुनाव आयोग उसपर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है.

भारती ने कहा की ,' मैं इंडिया अलायंस का उम्मीदवार होने के नाते विभिन्न बूथ पर इंस्पेक्शन करने गया तो हर बूथ पर मुझे ऐसा कुछ देखने को मिला. नियम कहता है की किसी भी राजनीतिक पार्टी का सिंबल पोलिंग स्टेशन के 200 मीटर के दायरे तक नहीं रहना चाहिए. लेकिन यह नियम सबके लिए लागू नहीं है , यह चुनाव आयोग ने बताया नहीं. यह नियम केवल आम आदमी पार्टी और इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों के लिए है. यह भी पढ़े :Tejasvi Yadav Statement: चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है, हम लोग 300 पार जा रहें है; तेजस्वी यादव ने जीत का जताया भरोसा -Video

देखें वीडियो :

उन्होंने कहा की अगर आप बीजेपी से है तो आप पोलिंग बूथ के अंदर भी प्रचार कर सकते है.तब भी आपको कोई रोकनेवाला नहीं, मैंने कल इसको लेकर ट्वीट भी किया था. कई बूथ में मैं गया तो मुझे यह देखने को मिला. सोमनाथ भारती ने एक पंपलेट्स दिखाते हुए कहा की ,' बीजेपी के पोलिंग बूथों के इन्चार्जेस ने अपने टेबल पर डिस्प्ले कर रखा था. पुलिस , प्रेसाईडिंग अधिकारी उनकी ड्यूटी थी की थैली में जो कुछ भी ले जाया जा रहा है , उसकी जांच होनी चाहिए. पोलिंग बूथ के अंदर भगवा कलर के बैग , भगवा कलर के टी -शर्ट लेकर लोग घुसे थे और इन्हें सेक्टर ऑफिसर ने पुलिस की अनुमति के बावजूद परमिट किया.

 

Share Now

\