आप के नेता सोमनाथ भारती ने कहा की बीजेपी ने किस तरह से लोकतंत्र को देश के संविधान को ताक में रखा होगा, और किस तरह से चुनाव आयोग मोदी आयोग बनकर काम कर रहा है.उन्होंने कहा की चुनाव में हर प्रकार की गलत प्रक्टिसेस को बढ़ावा दे रहा है. भाजपा जो चाहे वो करें, वो खुलकर कर रही है और चुनाव आयोग उसपर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है.
भारती ने कहा की ,' मैं इंडिया अलायंस का उम्मीदवार होने के नाते विभिन्न बूथ पर इंस्पेक्शन करने गया तो हर बूथ पर मुझे ऐसा कुछ देखने को मिला. नियम कहता है की किसी भी राजनीतिक पार्टी का सिंबल पोलिंग स्टेशन के 200 मीटर के दायरे तक नहीं रहना चाहिए. लेकिन यह नियम सबके लिए लागू नहीं है , यह चुनाव आयोग ने बताया नहीं. यह नियम केवल आम आदमी पार्टी और इंडिया अलायंस के उम्मीदवारों के लिए है. यह भी पढ़े :Tejasvi Yadav Statement: चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है, हम लोग 300 पार जा रहें है; तेजस्वी यादव ने जीत का जताया भरोसा -Video
देखें वीडियो :
VIDEO | Here’s what AAP leader Somnath Bharti (@attorneybharti) said during a press conference in Delhi.
“BJP has put the Constitution and democracy at stake and ECI is working for it. It is allowing every wrong practice by the BJP. Being the INDIA alliance candidate, I… pic.twitter.com/ql6pigAaB7
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2024
उन्होंने कहा की अगर आप बीजेपी से है तो आप पोलिंग बूथ के अंदर भी प्रचार कर सकते है.तब भी आपको कोई रोकनेवाला नहीं, मैंने कल इसको लेकर ट्वीट भी किया था. कई बूथ में मैं गया तो मुझे यह देखने को मिला. सोमनाथ भारती ने एक पंपलेट्स दिखाते हुए कहा की ,' बीजेपी के पोलिंग बूथों के इन्चार्जेस ने अपने टेबल पर डिस्प्ले कर रखा था. पुलिस , प्रेसाईडिंग अधिकारी उनकी ड्यूटी थी की थैली में जो कुछ भी ले जाया जा रहा है , उसकी जांच होनी चाहिए. पोलिंग बूथ के अंदर भगवा कलर के बैग , भगवा कलर के टी -शर्ट लेकर लोग घुसे थे और इन्हें सेक्टर ऑफिसर ने पुलिस की अनुमति के बावजूद परमिट किया.