One Year of Modi Govt 2.0: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी ने ऐतिहासिक गलतियों को सुधार कर आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी
अमित शाह (Photo Credits-BJP Twitter)

नई दिल्ली: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार यानि आज नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल के पूर्ण होने पर ट्वीट करते हुए कहा, 'आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं गत 6 वर्षों से मोदी सरकार के संदेशवाहक बन सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने वाले भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम व संगठन समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.'

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'ईमानदार नेतृत्व व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत की जनता का जो अटूट विश्वास है वैसा देश की जनता का अपने नेतृत्व में विश्वास दुनिया में विरले ही देखने को मिलता है. मोदी सरकार को चुन कर इन उपलब्धियों की सह-भागीदार बनी भारत की जनता को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं.'

यह भी पढ़ें- Lockdown 5.0: गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्रियों के विचारों से अवगत कराया

अमित शाह ने आगे कहा, 'मोदी जी ने इन 6 वर्षों के कार्यकाल में न सिर्फ कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है बल्कि 6 दशक की खाई को पाट कर विकासपथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है. यह 6 वर्ष का कार्यकाल 'गरीब कल्याण व रिफार्म' के समांतर समन्वय की एक अभूतपूर्व मिसाल है.

अमित शाह ने अंत में कहा कि, 'ऐतिहासिक उपलब्धियों से परिपूर्ण मोदी 2.0 के एक वर्ष के सफल कार्यकाल पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हृदयपूर्वक बधाई देता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके दूरदर्शी व निर्णायक नेतृत्व में भारत ऐसे ही निरंतर प्रगतिशील रहेगा.

यह भी पढ़ें- Lockdown 5? आगे की रणनीति पर गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से की चर्चा

बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज पहला साल पूरा हो गया है. ऐसे में बीजेपी डिजिटल मीडिया के जरिए लोगों को सरकार की उपलब्धियां गिना रही है.