Hindi Diwas 2020: गृहमंत्री अमित शाह हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर कल देशवासियों को सुबह 10.30 बजे करेंगे संबोधित
देश के मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह 14 सितंबर को हिंदी दिवस के शुभअवसर पर देशवासियों को संबोधित करेंगे. इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया गया है.
नई दिल्ली: देश के मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के शुभअवसर पर देशवासियों को संबोधित करेंगे. इसके लिए गृह मंत्रालय द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति (Press Release) भी जारी किया गया है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिंदी दिवस (14 सितंबर 2020) के मौके पर देशवासियों को संदेश देंगे जिसका प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर प्रात: 10.30 बजे से किया जाएगा. गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया था जिसके उपलक्ष में हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस महत्वपूर्ण अवसर पर राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा केंद्र सरकार के कार्यालयों/मंत्रालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजभाषा कीर्ति तथा राजभाषा गौरव पुरष्कार से सम्मानित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | संपूर्ण चिकित्सा जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह एम्स में भर्ती
गृह मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि हिंदी दिवस 14 सितंबर 2020 पर दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की जा चुकी है. कोविड-19 (COVID-19) के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों की वजह से इस वर्ष हिंदी दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा है.
बात दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल देर रात दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हुए थे. एम्स के मीडिया और प्रोटोकॉल विभाग के मुताबिक, अमित शाह को इससे पहले जब 30 अगस्त को एम्स से डिस्चार्ज किया गया था तब उन्हें फुल बॉडी चेकअप की सलाह दी गई थी. अगले एक दो दिनों में मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसे देखते हुए वह फुल बॉडी चेकअप के लिए अडमिट हुए हैं.