हिमांता सरमा ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- पार्टी देशद्रोही है, पाकिस्तान के साथ खड़ी है
असम के वित्तमंत्री हिमांता बिस्व सरमा ने शनिवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'गब्बर सिंह' करार दिया और आरोप लगाया कि पार्टी पाकिस्तान के साथ खड़ी है....
नई दिल्ली: असम के वित्तमंत्री हिमांता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 'गब्बर सिंह' करार दिया और आरोप लगाया कि पार्टी पाकिस्तान (Pakistan) के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशद्रोही है. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की राष्ट्रीय परिषद के दूसरे दिन सरमा ने कहा, गब्बर सिंह जीएसटी नहीं, बल्कि राहुल गांधी हैं."
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष गरीबों को लूटना चाहते हैं और उनके अधिकारों को छीनना चाहते हैं. कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा, "वह राफेल लड़ाकू विमान का मुद्दा उठा रहे हैं. देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि भारतीय वायुसेना को राफेल की जरूरत है. यह देश हित में है."
उन्होंने कहा, "लेकिन वह पाकिस्तान के साथ खड़े हैं. वह जानते हैं कि राफेल अगर भारत आ गया तो पाकिस्तान हवाई युद्ध में भारत को कभी नहीं हरा सकता. इसलिए वह कह रहे हैं कि भारत को राफेल की जरूरत नहीं है." भीड़ के 'भारत माता की जय' के नारे के बीच सरमा ने कहा, "वे देशद्रोही हैं. वे मुगल बादशाह बाबर हैं." उन्होंने कहा कि इन ताकतों को हराना बीजेपी का लक्ष्य है.
यह भी पढ़ें: हिमांता बिस्व सरमा ने ‘सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल’ पर दिया बड़ा बयान, कहा- असम को कश्मीर नहीं बनने दे सकते
राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रार (National Civil Registry) के बारे में मंत्री ने कहा, "मोदी ने एनआरसी की शुरुआत तब की, जब लोगों ने विकास के साथ-साथ पहचान की मांग की. इसीलिए बीजेपी या उसके सहयोगी आठ राज्यों में शासन कर रहे हैं." उन्होंने नागरिकता विधेयक के लिए भी मोदी की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया कि असम के मूल निवासियों को संरक्षण मिलना चाहिए. सरमा ने कहा, "अगर धारा 6 लागू हो जाती है, तो असम अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ एक किला बन जाएगा."