असम: हिमंता बिस्वा सरमा ने किया दावा, कहा- कांग्रेस और AIDUF में चुनाव को लेकर गुप्त समझौता
हिमंता बिस्वा सरमा (Photo Credit- Facebook)

गुवाहाटी:  बीजेपी ने आरोप लगाया है कि एआईयूडीएफ (All India United Democratic Front) सिर्फ तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है जिससे साबित होता है कि उसका कांग्रेस के साथ गुप्त समझौता है. असम सरकार में मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को यह भी दावा किया कि दोनों पार्टियां "अवैध बांग्लादेशियों को संरक्षण देती हैं.’’ उन्होंने कहा कि असम में बीजेपी के लिए सिर्फ नागरिकता (संशोधन) विधेयक एकमात्र चुनावी मुद्दा नहीं है, बल्कि बालाकोट हवाई हमला, बुनियादी ढांचे का विकास और कई अन्य मुद्दे हैं.

कभी कांग्रेस में रहे सरमा के बारे में माना जाता है कि वह प्रदेश की बीजेपी सरकार में दूसरे नंबर की हैसियत रखते हैं. उन्होंने कहा ‘‘ यह बहुत स्पष्ट है कि कांग्रेस और एआईयूडीएफ के बीच सीटों को लेकर समझौता है. पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कलियाबोर से उनका बेटा गौरव गोगोई जीते और एआईयूडीएफ ने वहां अपना उम्मीदवार नहीं उतारा.’’

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: मुंबई में कांग्रेस ने किया सबसे बड़ा बदलाव, संजय निरुपम की जगह मिलिंद देवड़ा को सौंपी पार्टी की कमान

ऑल इंडिया यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने अब तक तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिनमें धुबरी से मौजूदा सांसद और पार्टी प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) का नाम शामिल है.