शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां 50 से ज्यादा यात्रियों को लेकर जा रही एक बस (Bus Accident) बंजार इलाके में खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है. इस घटना में और लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में बस दुर्घटना में जान गवानें वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना दी. पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Govt) हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है. यह भी पढ़े-हिमाचल प्रदेश बस हादसा: मरने वालों की संख्या 25 पहुंची, अभी भी कई की हालत नाजुक
PM Modi on death of 27 people in the bus accident in Kullu district: Deeply saddened by the bus accident in Kullu. Condolences to families of those who lost their lives. I hope the injured recover soon. Himachal Pradesh Govt is providing all possible assistance that is required. pic.twitter.com/GaJ4W3orxb
— ANI (@ANI) June 20, 2019
वहीं काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) ने कुल्लू बस दुर्घटना (Kullu Bus Accident) पर दुख जताया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना दुखद हैं.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना दुखद हैं ।इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं । मैं इस क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध करता हूं। https://t.co/KUwwr4Xp1N
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 20, 2019
कुल्लू पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि निजी बस जिले की बंजर तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई. बस का पंजीकरण नंबर एचपी 66-7065 है. उन्होंने बताया कि बस गड़ गुशानी जा रही थी.