नई दिल्ली: साल 2019 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी (Mandi) संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (Ram Swaroop Sharma) की संदिग्ध मौत हुई है. 62 वर्षीय नेता का शव दिल्ली स्थित एमपी आवास पर फंदे से लटका हुआ मिला है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Dilip Gandhi Passed Away: कोरोना वायरस संक्रमण से बीजेपी नेता दिलीप गांधी का निधन
मिली जानकारी के मुताबिक मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव आरएमएल अस्पताल के पास बने गोमती अपार्टमेंट में उनके फ्लैट में लटका हुआ पाया गया और दरवाजा भी अंदर से बंद था. प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालाँकि बीजेपी नेता के खुदकुशी के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
BJP Parliamentary Party meeting scheduled for today has been cancelled after the demise of BJP MP Ram Swaroop Sharma
— ANI (@ANI) March 17, 2021
13 मार्च को लगवाई थी कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज
आज अपने संसदीय क्षेत्र मण्डी के अंतर्गत नागरिक अस्पताल जोगिन्दर नगर में कोविड-19 के वैक्सीन कैम्प में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज़ लगवाया व वैक्सिन लगाने आए लोगों का कुशल क्षेम जाना l pic.twitter.com/xKNqzow5Uv
— Ram Swaroop Sharma (@bjpramswaroop) March 13, 2021
वहीं, बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद बुधवार को होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी रद्द कर दी गई है. मंडी जिले के जोगिंदरनगर के रहने वाले रामस्वरूप शर्मा लगातार दूसरी बार सांसद बने थे. जिले में उनकी अच्छी खासी पकड़ है. दिग्गज नेता के निधन से बीजेपी की हिमाचल इकाई में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.