Luhri Hydropower Project: हिमाचल प्रदेश को मोदी सरकार ने दिया लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट का तोहफा, प्रकाश जावड़ेकर बोले-राज्य को हर साल मिलेगी 775 करोड़ यूनिट बिजली

हिमाचल प्रदेश को केंद्र ने एक बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिमाचल के लिए लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट की कुल लागत 1,810 करोड़ आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बन जाने से राज्य को हर साल 775 करोड़ यूनिट बिजली मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 04 नवंबर. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को केंद्र ने एक बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिमाचल के लिए लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट (Luhri Hydropower Project) का ऐलान किया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रोजेक्ट की कुल लागत 1,810 करोड़ आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बन जाने से राज्य को हर साल 775 करोड़ यूनिट बिजली मिलेगी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हिमाचल में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट करने का निर्णय लिया गया. 210 मेगावाट बिजली का ये प्रोजेक्ट 1,810 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. साथ ही इससे 775 करोड़ यूनिट बिजली हर साल राज्य को मिलेगी. यह भी पढ़ें-Modi Cabinet Bonus Announcement for 30 lakh Employees: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, प्रकाश जावड़ेकर बोले-30 लाख सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा 3,714 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस

ANI का ट्वीट-

जावड़ेकर ने कहा कि इससे करीब 2000 लोगों को अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रोज़गार के अवसर मिलेंगे. साथ ही हिमाचल प्रदेश को 1,140 करोड़ रुपये की बिजली मुफ्त मिलेगी. उन्होंने यह भी बताया कि भारत का इजराइल के साथ हेल्थ और मेडिसिन जबकि इंग्लैंड के साथ स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल प्रोडक्ट रेगुलेशन व टेलिकॉम्युनिकेशन के साथ समझौता हुआ है. स्पेन के साथ एस्ट्रोनॉमी में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग के लिए भारत ने समझौता किया हुआ है.

Share Now

\