नई दिल्ली, 21 अक्टूबर. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई है. इस बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. बताना चाहते हैं कि मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) ने 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने कहा कि 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान किया जाएगा.
प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि विजयदशमी या दुर्गा पूजा से पहले ही 30 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 3737 करोड़ रुपये के बोनस का भुगतान तुरंत शुरू होगा. उन्होंने कहा कि जनकल्याण के अनेक कानून भारत में होकर भी जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होते थे. आज उस निर्णय पर मुहर लगी और अब जिला विकास परिषद के सीधे चुनाव होकर जनप्रतिनिधियों के हाथ में सत्ता आएगी. यह भी पढ़ें-Cabinet approves Jammu-Kashmir Official Languages Bill 2020: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, जम्मू- कश्मीर का राजभाषा बिल पास
ANI का ट्वीट-
The bonus will be given in a single installment, through Direct Benefit Transfer, before Vijayadashami: Union Minister Prakash Javadekar https://t.co/Y5ST8UGjjf
— ANI (@ANI) October 21, 2020
जावड़ेकर ने कहा कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक पंचायत और अब जिला पंचायत, ऐसी त्रिस्तरीय रचना जो पंचायत राज के कानून में निहित है वो अब कश्मीर में भी लागू होगी. इससे पहले देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की शुरुआत का ऐलान किया था. जिसके तहत सरकारी कर्मचारी 10 हजार रुपये बतौर एडवांस ले सकते हैं.